चतरा 01 August 2024: बालूमाथ थाना क्षेत्र के चतरा – बालूमाथ मार्ग के टमटम टोला स्थित बोल बम से लौट रहे धांधू पंचायत क्षेत्र के कांवरियों से भरी वाहन 11 हज़ार विधुत तार के बिजली के खंभे से टकराई इस घटना में पांच कांवरियों की मौत हो गई जबकि पांच कावरिया गम्भीर रूप घायल हो गए जिसमे दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
हालांकि घटना बीती रात 2 बजे के आस पास की घटना है घटना की सूचना बालूमाथ थाना पुलिस की दी गई । सूचना के बाद बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तपिश में जुट गई वही घायल पड़े कावरियों को इलाज के लिए बालूमाथ हॉस्पिटल लाया गया ।
वही डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया रात में सूचना मिली कि बोल बम से लौट रहे कावरिया की वाहन असंतुलित होकर बिजली के खम्भे से टक्कर हो गई है । सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर घायल कावरियों को इलाज के लिए बालूमाथ हॉस्पिटल लाया गया और घटना के मामले पुलिस जांच में जुट गई ।
मीना कुमारी एक दर्द भरी दास्तां “जितना सहा, कब किसी से कहा।”❤🩹https://yash24khabar.com/when-did-meena-kumari-share-such-a-painful-story-with-anyone%e2%9d%a4%f0%9f%a9%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%95-28145/