रांची,रांची- टाटा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घटना स्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों मौजूद है औऱ पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।
बता दें कि यह घटना रांची से तमाड थाना क्षेत्र के पोड़ाडीह गांव से सामने आ रही है. जहां एक ट्रेलर ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना खतरनाक हुआ की तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक पर सवार लोग गंभीर बताए जा रहे है।
फिलहाल घायलों औऱ मृतकों कि पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं स्थानीय लोगों कि मदद से घायलों को स्थानीय लोगों कि मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलते ही तमाड़ थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को अपने साथ थाने ले गई है. मृतक और घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस तमाड़ मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इस खबर को पढ़ेंसुंदरनगर थाना के बाहर रखे जब्त वाहनों में लगी आग, तीन दमकल ने आग पर पाया काबू
इस खबर को पढ़ेंविजय गार्डन में होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
इस खबर को पढ़ेंआचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन,अंतिम संस्कार कल