रांची, पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर 12:30 बजे आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए।रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे।
इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है. उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति खतरे में है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्कामोड़ की ओर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है।
आशीर्वाद आटा के मालिक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन कभी पांच, तो कभी दस, तो कभी 25 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर आते हैं।
उसी क्रम में आज सोमवार को 13 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर एक कार से आए थे. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति के पास ही आशीर्वाद आटा का गोदाम है।
इस खबर को पढ़ें 2018 बैच के आईपीएस अमित रंजन बने नए एसपी
इस खबर को पढ़ें सविता सिंह ने अपने पति टोनी सिंह की हत्या के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
इस खबर को पढ़ें नव वर्ष को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा- व्यवस्था का एहसास दिलाने की कर रही है कोशिश