लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में सार्वजनिक शौचालय सालों से ताले में बंद हैं। इससे स्थानीय लोगों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत भंडरा प्रखंड में 2021-22 में पीएचईडी विभाग द्वारा भंडरा प्रखंड कार्यालय, भंडरा बाजार टांड़, चट्टी व कचमची बाजार टांड़ में मनरेगा कंवर्जन के तहत 2.98 लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। हालांकि, इनमें से अधिकांश सामुदायिक शौचालय निर्माण होने के बाद से ही ताले लटके हुए हैं।
भंडरा बाजार टांड़ में बने सार्वजनिक शौचालय के बने एक साल बीत गए हैं। इसके बाद आजतक शौचालय का ताला नहीं खुला है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
भंडरा के मंगरा महली, श्रवण लोहरा, छोटका महली, अजित उरांव कहते हैं कि “सरकार भले ही खुले शौच से मुक्ति को लेकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है, परंतु शौचालय में पानी का कोई भी प्रबंध नहीं है। ऐसे में लोग शौचालय का प्रयोग कैसे कर सकते हैं?”
इसी तरह भंडरा आटो स्टैंड, आकाशी रेलवे स्टेशन में बने सार्वजनिक शौचालय की भी यही कहानी है।
भंडरा प्रखंड के बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि “शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित कराने को लेकर प्रशासन सक्रिय है। पंचायत क्षेत्र में बने सभी सार्वजनिक शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित कराई जाएगी। लोगों की परेशानी का जल्द निराकरण होगा।”