जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में शनिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर की गई. सबसे पहले कॉलेज के ड्रामा क्लब की ओर से मानवाधिकार विषय पर आधारित एक झलकी प्रस्तुत की गई, जिसे बहुत सराहा गया.
कार्यक्रम के कन्वेनर तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ तथा प्राचार्य ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. प्राचार्य ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि के आगमन पर उनके प्रति आभार जताया.
मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती ने मानवाधिकार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवाधिकार का आधार मनुष्य की नैतिकता है. हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हमें चाहिए कि जो हम औरों के लिए लागू करते हैं उसे अपने लिए भी लागू करें और जो सम्मान हम अपने लिए चाहते हैं, वही सम्मान औरों को भी दें.
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान की छात्रा शायदा इरम एवं छात्र पुलक महतो ने मानवाधिकार पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया.
कार्यक्रम का संचालन स्नेहा शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष व आईक्यूएसी समन्वयक डॉ याहिया इब्राहीम ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में अमीषा, अंकित, मोबिना, हर्ष तथा सूरज की सराहनीय भूमिका रही.
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया.