24 May 2024,अगर गौतम गंभीर भारतीय टीम के नये कोच बनते हैं तो दो खिलाङी ऐसे हैं जिनकी लाटरी लग सकती है। यह दोनों खिलाङी हैं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के नये कप्तान हो सकते हैं वहीं सूर्यकुमार यादव को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में नियमित रूप से मौका दिया जा सकता है।
गौतम गंभीर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैरियर परवान चढ सकता है क्योंकि कोच के रूप में गौतम गंभीर उनको प्रमोट करके ओपनिंग या वनडाउन एज ए पिंच हिटर केकेआर के सुनील नारायण की तरह प्रयोग कर सकते हैं।
गौतम गंभीर के कोच रहते श्रेयस अय्यर जिनको टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गया है उनकी भी वापसी हो सकती है और साथ ही साथ सूर्यकुमार यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने की प्रबल संभावना होगी। ईशान किशन की भी किस्मत बदल जाएगी और वे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके पुनः भारतीय टीम में वापसी करेंगे।
पुराने ख्याल और डिफेंसिव सोच से टीम इंडिया को चलाने वाले अपने जमाने के माने जाने डिफेंसिव प्लेयर राहुल द्रविङ का बढाया हुआ कार्यकाल जून में समाप्त होगा। गौतम गंभीर एक सुलझे हुए खिलाङी रहे हैं और 2007 की टी20 विश्वकप और 2011 वनडे विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।
वर्तमान में गौतम गंभीर आईपीएल में केकेआर के मेंटोर हैं और उनकी टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है। जो तालमेल श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर का आईपीएल में है उसे देखकर लगता है कि यदि गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच बने तो श्रेयस अय्यर की लाटरी लगना तय है। क्या आपको भी लगता है कि गौतम गंभीर के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने पर श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की लाटरी लग जाएगी?
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से दो https://yash24khabar.com/two-criminals-tried-to-snatch-peace-from-an-elderly-woman-in-sidgora-police-station-area-22338/अपराधियों ने चैन छिनने का किया प्रयास।