बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पुलिस ने 35 लाख की अवैध शराब जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक, अगमकुआ थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में एक तहखाने में अवैध शराब की बड़ी खेप रखी गई थी। इसकी सूचना मिलने पर मद्यनिषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में 328 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई। शराब पंजाब से आई थी और इसे ट्रांसपोर्ट नगर में छिपाकर रखा गया था।
छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान बिहार के गया जिले के रहने वाले राकेश यादव के रूप में हुई है।
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त दीनबंधु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शराब की बड़ी खेप पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में आयी हुई थी। गुप्त सूचना के बाद विभाग ने स्कैनर मशीन से ट्रकों की जांच की तो पाया कि इमरजेंसी ड्यूटी आर्मी लिखा एक ट्रक खड़ा है। ट्रक को जब स्कैन मशीन से स्कैन किया गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। शराब की खेप किसके कहने पर पटना लाई गई थी, इसकी भी जांच की जाएगी।