चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित धर्मशाला में आगामी 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पीड़ित मानवता की सेवा हेतु निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन मारवाड़ी महिला समिति द्वारा किया जा रहा है. यह निःशुल्क शिविर 16 17 और 18 दिसंबर तीन दिनों तक नया बाजार धर्मशाला में सभी जरूरतमंदों की सेवा के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में कृत्रिम हाथ, पैर और पोलियो ग्रस्त के लिए कैलिपर भी लगाए जाऐंगे. इस दौरान सभी जरुरतमंद व्यक्ति इस शिविर में आकर इसका लाभ लें तथा अन्य लोगों तक भी यह जानकारी पहुँचाये ताकी जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सके. इसकी जानकारी मारवाड़ी महिला समिति के पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रूंगटा ने दी.