चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत माटियाबांधी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक समीर मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने आम जनों को संबोधित करते हुए सरकार के इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया. इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. 06 लाभार्थियों को पेंशन 12 पेंशन स्वीकृति पत्र एवं 07 कम्बल का वितरण किया गया. 34 लाभर्थियों को सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 05 लाभार्थियों को मातृत्व वंदना योजना एवं 01 कन्यादान का लाभ दिया गया. जेएसएलपीएस द्वारा कुल 04 लाभार्थी के बीच कुल 40000.00 रूपये एवं सीसीएल के तहत 04 लाभर्थियों के बीच कुल 2400000.00 रूपये का चेक का वितरण किया गया. आपूर्ति विभाग में 16 नए राशन कार्ड, डिलीट, नाम हटाने एवं जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ. मनरेगा विभाग 12 आवेदन नए जॉब कार्ड बनाने हेतु दिया गया. शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग गुरू जी केडिट कार्ड एवं अन्य कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए. पशुपालन विभाग में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए. अबुआ आवास योजना अबुआ आवास में कुल 953 आवेदन प्राप्त हुए. किसान क्रेडिट कार्ड हेतु कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए. राजस्व विभाग में पंजी ॥ हेतु 15 आवेदन प्राप्त हुए. कल्याण विभाग द्वारा कुल 345 छात्रों के बीच साईकल का वितरण किया गया. 10 लाभुको के बीच पौधा का वितरण किया गया. इस मौके पर सीओ सह प्रभार बीडीओ उपेंद्र कुमार,जिला सचिव घनश्याम महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा, मुखिया जादू हेंब्रम, मुखिया विधान चंद्र मंडी, पंचायत समिति मोहिनी मोहन महतो, उप मुखिया पिंटू महतो, भरत गोप, कारू किस्कू, दयामय गिरी, पवन गिरी, गणेश महतो एवं सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.