चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित तिलैया गांव में डायन-भूत को लेकर एक बुजुर्ग को बिजली के खंभा में बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी वृद्धा पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। घटना शनिवार की है।
जानकारी के अनुसार, तिलैया गांव के 66 वर्षीय सहदेव गंझू एवं उनकी पत्नी दसवी देवी को गांव के कुछ लोग डायन कह कर हमेशा प्रताड़ित करते थे। शनिवार की सुबह वृद्ध दंपति घर से बाहर निकले तो केदार गंझू, फौजदारी गंझू और कैलु गंझू उन्हें जबरन रोक कर डायन कहने लगे।
पत्नी ने विरोध किया तो उपर्युक्त तीन व्यक्ति उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इसी दौरान सहदेव को बिजली के खंभा में बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
जैसे ही कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी, उन्होंने विरोध करते हुए थाना प्रभारी गुलाम सरवर को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तीनों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही वृद्ध दंपति को उपचार के लिए गिद्धौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
इस दौरान बुजुर्ग को चोट ज्यादा लगी है। वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सहदेव गंझू के बयान पर डायन-भूत एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में तिलैया गांव के तीनों आरोपितों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इस घटना की निंदा की है।
घटना के कारण
बताया जा रहा है कि सहदेव गंझू और उनकी पत्नी दसवी देवी गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर नाराज थे। इसी कारण उन लोगों ने उन्हें डायन-भूत बताकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
पुलिस का बयान
गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ डायन-भूत एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
झारखंड राज्य महिला आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. कल्पना चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच करें और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।