रांची: तमिलनाडु राज्य मे विगत दिनों 21 वें सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप 2025-25 का आयोजन हुआ था जिसमे झारखण्ड राज्य की टीम ने सेकण्ड रनर उप का ख़िताब हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है।
शनिवार को पूरी टीम राज्य के मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे जहां मंत्री रामदास सोरेन ने तमाम खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके आगे बढ़ने की कामना की।
उन्होंने कहा की राज्य सरकार के तरफ से वे तमाम खिलाडियों को यह आश्वास्त करवाना चाहते है की राज्य में खेल नीति बन चुकी है किसी भी खिलाड़ी को राज्य सरकार तमाम सुविधा उपलब्ध करवाएगी, ताकि राज्य से बेहतर से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व पटल पर खुद को स्थापित कर राज्य का नाम रौशन कर सके।
इस खबर को पढ़ेंएक्सएलआरआई में काम करने के दौरान एक महिला की करंट लगने से हुई मौत
इस खबर को पढ़ेंहरिओम नगर इंद्रा बस्ती की रहनेवाली महिला लक्ष्मी साहनी दो दिनों से इंसाफ के लिए थाने का काट रही है चक्कर
इस खबर को पढ़ेंकेबल टाउन व आस पास के इलाके मे अब सामान्य दर पर बिजली उपलब्ध कराने को लेकर हाई कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, आमजन में खुशी की लहर