वैशाली जिले में बीते दिनों एक पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया था, जिसमें एक बीपीएससी पास टीचर को अपहरण कर जबरन शादी कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित टीचर ने कहा है कि वह इस शादी को नहीं मानता और लड़की को साथ नहीं रखेगा।
पीड़ित टीचर गौतम कुमार ने बताया कि 21 नवंबर को वह स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी दो लोग आए और उन्हें प्रिंसिपल से मिलने का बहाना बनाकर जबरन गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद उन्हें मारपीट कर जबरन बंदूक के बल पर शादी करा दी गई। पीड़ित ने कहा कि इस दौरान उनका मोबाइल छीन लिया गया जिसके बाद उन्होंने कलम से अपनी शर्ट पर लिख लिया कि मेरी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि अगवा किए जाने के बाद करीब ढाई बजे, उन्हें महिसौर थाने में छोड़ दिया गया। साथ में लड़की और उसकी मां भी थी। पीड़ित टीचर गौतम ने कहा कि मेरा फोटो वायरल करके मेरी किरकिरी करा दी गई, मेरी इमेज खराब हो गई। मैं इस शादी को नहीं मानता और लड़की को साथ नहीं रखूंगा। साथ ही गौतम ने कहा कि मेरा स्कूल लड़की के घर के पास ही है, इसलिए उन्हें डर लग रहा है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े दुल्हन के आरोपी चाचा ने कहा कि शादी के लिए टीचर गौतम के घरवालों से बात की तो घरवालों ने शादी से मना कर दिया था। किडनैपिंग में शामिल होने की बात स्वीकार करने के बावजूद आरोपी चाचा खुद को बेकसूर बताते हुए नजर आए।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी चाचा के खिलाफ पकड़ौआ शादी, अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।