क्रिकेट समाचार 02 June 2024: परिवर्तन संसार का नियम है लेकिन यह फार्मूला आखिर संजू सैमसन के ऊपर क्यों नही लागू होता है? जैसे ही संजू सैमसन को कोई बङा अवसर दिया जाता है कि वह कुछ ऐसा करें जिससे उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की हो सके तो वह ऐसे फ्लाप होते हैं मानों उनको जबर्दस्ती खिलाया जा रहा हो।
टी20आई विश्वकप 2024 में भारतीय टीम अपना एकमात्र वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही थी और परिवर्तन के तौर पर संजू सैमसन को ओपनिंग कि जिम्मेदारी दी गयी थी। उम्मीद थी कि संजू सैमसन इस मैच में बङी पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित करेंगे लेकिन सोरिफुल इस्लाम ने उनको मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। 1 रन बनाने के लिए संजू सैमसन को 6 गेंद खेलनी पङी।
संजू सैमसन इस टी20 विश्वकप में अब शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह पाएं क्योंकि ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगर संजू सैमसन वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किए होते तो कोच राहुल द्रविङ और कप्तान रोहित शर्मा संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की जरूर सोचते। अब कोच और कप्तान को बहाना भी अच्छा मिल गया है। संजू सैमसन के इस फेलियर पर आपकी क्या राय है?
पुराना हार्दिक वापस आ रहा है। वार्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनर तनवीर इस्लाम की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जङकर वह वक्त याद दिला दिया जब हार्दिक स्पिनरों के ओवरों में ऐसे ही जबर्दस्त प्रहार किया करते थे। हार्दिक पांड्या ने वार्म अप मैच में 23 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और चार छक्के शामिल रहे।
![](https://yash24khabar.com/wp-content/uploads/2024/06/set-cricket-sports-template-logo-elements-ball-bat-use-as-icons-badges-label-designs-print-vector-illustration-74255635.jpg)
![](https://yash24khabar.com/wp-content/uploads/2024/06/set-cricket-sports-template-logo-elements-ball-bat-use-as-icons-badges-label-designs-print-vector-illustration-74255635.jpg)
इस टी20 विश्वकप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बहुत अहम रोल निभा सकते हैं। वर्तमान में हार्दिक पारिवारिक परेशानियों से भी जूझ रहे हैं ऐसे में उम्मीद है कि हार्दिक इस विश्वकप शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे क्योंकि जो भी पत्नी से अनबन के कारण उनका गुस्सा है वह विपक्षी टीम के गेंदबाजों और खासकर स्पिनरों को झेलना पङेगा। आईपीएल के दौरान हार्दिक इस रूप में बिल्कुल नही दिखाई दिए थे लेकिन अब वह असली रूप में दिखाई देने लगे हैं। हार्दिक की इस तूफानी पारी पर आपकी क्या राय है? कमेन्ट करके जरूर बताएं।
विश्वकप टूर्नामेंट हो रहा हो,बांग्लादेश के साथ मैच हो और अंपायर गलत फैसला न दें ऐसा संभव कहां है? यह आरोप बांग्लादेश के पूर्व खिलाङी हर बार लगाते हैं। जी हां अब एक बार फिर से बांग्लादेश के पूर्व खिलाङी अंपायर पर भारत के पक्ष में फैसले देने का आरोप लगाएंगे।
इस बार तो थर्ड अंपायर ने ऐसा लगता है कि वह रीप्ले नही देखा है जो हम लोगों को दिखाया गया है। दरअसल भारतीय पारी के 17 वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने जोरदार शाट मारने की कोशिश की लेकिन मिस कर गये और इस दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दी। अंपायर थर्ड अंपायर की तरफ गये और रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि जडेजा का पैर लाइन को टच कर रहा था लेकिन कोई भी हिस्सा क्रीज के अंदर नही दिखाई दे रहा था। ऐसा लग रहा था कि जडेजा आउट हैं लेकिन थर्ड अंपायर ने काफी समय बाद नाट आउट का फैसला दिया।
इसके बाद दूसरी बार हार्दिक पांड्या ने यही गलती 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर की और वही प्रक्रिया फिर से अपनाते हुए थर्ड अंपायर ने नाट आउट का फैसला दिया जबकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि हार्दिक का जूता क्रीज के ऊपर है लेकिन क्रीज के पीछे कॅई हिस्सा दिखाई नही दे रहा था। आपको क्या लगता है? क्या थर्ड अंपायर का फैसला सही था?
गर्मियों में अंजीर खाने का सही तरीका और फायदे?https://yash24khabar.com/the-right-way-and-benefits-of-eating-figs-in-summer-23081/