जमशेदपुर के बिस्टुपुर मे विगत शाम कों हुए व्यापारियों के पिटाई के मामले मे भारतीय जणतंत्र मोर्चा आगे आ चुकी है, इन्होने जिले के उपायुक्त से इस मामले मे अक्षेस के पदाधिकारी कों बर्खास्त करने कि मांग उठाई है.
बता दें विगत शाम कों जमशेदपुर अक्षेस कि टीम बिस्टुपुर क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाने पहँची थी जहाँ व्यापारियों ने विरोध किया था और इसपर अक्षेस के पदाधिकारी के निर्देश पर वहां मौजूद गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने व्यापारियों पर जमकर लाठियाँ बरसाई, इस मामले मे भाजमो ने जिले के उपायुक्त कों मांग पत्र सौंपते हुए मांग कि है कि उक्त मामले मे दोषी अक्षेस के अधिकारी कों बर्खास्त किया जाये और व्यापारियों कों न्याय दिलवाया जाये.