रिपोर्टर, जमशेदपुर.
इग्नू की बी एड प्रोग्राम (2022-2023) की कार्यशाला का उद्घाटन जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के लर्निंग सपोर्ट सेंटर 32051 में कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता, कार्यशाला के शिक्षार्थियों एवं कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश इग्नू की कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा ने किया. राष्ट्र के विभिन्न राज्यों, केंद्रीय विद्यालय एवं राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति ने उन्हें 12 दिनों तक चलने वाली कार्यशाला के लिए अशेष शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय अस्मिता, संस्कृति के संरक्षण में शिक्षक की भूमिका का उल्लेख करते हुए कर्तव्यनिष्ठतापूर्ण आदर्श नागरिक के निर्माण के लिए उनका मार्गदर्शन किया. डॉ त्रिपुरा झा ने द्वितीय कार्यशाला के क्रियाकलाप, सिद्धांतिक पाठ्यक्रमों और वृत्तिक क्षमता के विकास के लिए विस्तार पूर्वक उन्हें जानकारी दिया कि यह कार्यशाला नवाचारी शिक्षण विधियों के साथ एवं शिक्षणशास्त्रीय कौशलों के विकास में आपकी किस प्रकार सहायता करेंगी. द्वितीय सत्र में महिला कॉलेज चाईबासा की रिसोर्स पर्सन अर्पित सुमन टोपनो ने पाठ्यचर्या का संदर्भीकरण विषय पर पावर प्वाइंट द्वारा अपना व्याख्यान दिया. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन डॉ सुचेता भुइयां, डॉ मोनिका उप्पल, नेहा सुरुचि मिंज, अजीत दुबे, सोनी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रभाकर राव और उपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे