गिरिडीह : जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं और स्वर्ण व्यवसायियों के दुकानों में हो रही लगातार चोरी वारदात चिंता की विषय बनी हुई है. वहीं इस गंभीर मसले को लेकर शनिवार को गिरिडीह चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पहल पर गिरिडीह पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सिरसिया स्थित एक होटल में आवश्यक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितवाह्न उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना इंस्पेक्टर मंटू कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस पदाधिकारियों ने व्यवसायियों के साथ सुरक्षा को लेकर बातचीत की साथ ही स्वर्ण व्यवसायियों के दुकान में हो रही चोरी की घटना पर चिंता जताते हुए उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया ।
बैठक के दौरान पुलिस के द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से चौक-चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गयी. इस दौरान व्यवसायियों को प्रतिष्ठानों में कैमरा व सेंसर लगाने की सलाह दी गयी. बैठक में एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने कहा कि पुलिस के द्वारा सभी इलाके में गस्ती को बढ़ाया गया है।
अपराधियों के गिरफ़्तारी के लिए अलग -अलग टीम बनाई गई है. बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है
बैठक में राहुल बर्मन, सौरभ बर्मन, विनोद बर्मन, प्रमोद स्वर्णकार, बबलू बर्मन, अजय स्वर्णकार, गाजू सोनार, सुबोध बर्मन आदि मौजूद थे।
इस खबर को पढ़ें डहरे टुसु परब 2025: तैयारी पूरी, एक लाख से अधिक लोगों की भागीदारी की उम्मीद
इस खबर को पढ़ें कोल्हन डीआईजी मनोज रतन चौबे पहुंचे जमशेदपुर
इस खबर को पढ़ें अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया और उसके मां-भाई को बेंगलुरू कोर्ट ने दी जमानत