धनबाद के सरायढेला महतो टोला निवासी जोमैटो डिलीवरी ब्वाय मोनू कुमार के खाते से पिछले कुछ माह में 75 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। मोनू एक झोपड़ीनुमा घर में रहता है और उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और मां दूसरे के घरों में झाड़ू-पोंछा लगाती हैं।
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को मोनू के घर छापा मारकर इस मामले की जांच की। जांच में पता चला कि मोनू के आधार और पैन का प्रयोग कर कोयला कारोबारी अमित अग्रवाल ने आयकर चोरी की है।
आयकर विभाग ने अमित अग्रवाल के खिलाफ धनबाद, रांची, कोलकाता, गिरिडीह, बोकारो और जमशेदपुर में छापेमारी की है। छापेमारी में आयकर विभाग को अमित अग्रवाल के कई ठिकानों से नकदी, सोना, चांदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आयकर विभाग का कहना है कि अमित अग्रवाल ने मोनू समेत कई अन्य लोगों के आधार और पैन का प्रयोग कर आयकर चोरी की है। अमित अग्रवाल कोयला और लोहे के स्क्रैप का कारोबार करता है। उसके खिलाफ गलत तरीके से माइनिंग लीज आवंटन का भी मामला दर्ज है।
आयकर विभाग ने अमित अग्रवाल के खिलाफ आयकर चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया है। विभाग ने अमित अग्रवाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है।