जमशेदपुर, 19 दिसंबर 2023: झारखंड की आर्थिक राजधानी जमशेदपुर में आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को पान मसाला कारोबारी बंटी भलोटिया के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी देर शाम तक जारी रही।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम को बंटी भलोटिया के आवास से कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे करोड़ों रुपये के आयकर घोटाले का खुलासा हुआ है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने करोड़ रुपये का आयकर घोटाला किया गया है।
बंटी भलोटिया जमशेदपुर के बड़े पान मसाला कारोबारियों में से एक हैं। उनका कारोबार पूरे झारखंड और बिहार में फैला हुआ है।
आयकर विभाग की छापेमारी से जमशेदपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारी अब अपने-अपने कारोबार की जांच का इंतजार कर रहे हैं।
आयकर विभाग की छापेमारी से जमशेदपुर में आयकर चोरी के मामलों में तेजी आने की उम्मीद है।