जमशेदपुर 08 May 2024,25 मई को जमशेदपुर संसदीय सीट पर चुनाव होना है, ऐसे मे राजनितिक पार्टियां अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
साकची बाजार इलाके मे कई स्थानों पर भाजपा के निशान का वॉल पेंटिंग बना हुआ था, जिसे देखकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सह बहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती भड़क उठे।
वे जनसंपर्क अभियान चलाने हेतु साकची बाजार पहुंचे थे और इसी दौरान उनकी नजर भाजपा के वॉल पेंटिंग पर पड़ी और इसपर वे भड़क उठे, वे मौके पर ही जमशेदपुर अक्षेस के उप प्रसाशक को फोन कर जवाब तलब करने लगे,उन्होंने कहा की एक तरफ भाजपा संविधान की बात करती है, दूसरी तरफ आचार संहिता उल्लंघन करती है और ये उसकी कथनी और करनी को दर्शाता है।
उनकी शिकायत के कुछ ही देर बाद जमशेदपुर अक्षेस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा के सभी वॉल पेंटिंग पर काले रंग की पोताई करवाई।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिhttps://yash24khabar.com/the-district-election-officer-inspected-various-places-in-preparation-for-the-upcoming-lok-sabha-elections-21342/ला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण ।