जमशेदपुर,2 May 2024, जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में झामुमो नेता और बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. समीर मोहंती के नामांकन और उसके बाद जीत की रणनीति तैयार करने को लेकर बुधवार को इंडिया गठबंधन के सभी घटकदलों की एक बैठक जमशेदपुर के उलियान में संपन्न हुई।
इसमें झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी पहुंचे और समीर मोहंती के जीत की रणनीति तैयार की. मीडिया के सवालों पर सुप्रियो ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बहरागोड़ा के लोगो क्रोध बढ़ा और वहां का तापमान 47 डिग्री हो गया है. कहा देश में पहले चरण के मतदान के बाद से ही बबदलाव की बयार बहने लगी है. बीजेपी के 400 पार के दावों की हवा निकल चुकी है. उन्होंने बताया कि समीर मोहंती के नामांकन में मुख्यमंत्री सहित घटक दल के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. समीर की जीत तय है. वहीं प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा नामांकन की तैयारी जोरों पर है. गांवों से हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. हमारे बड़े नेताओं के साथ गठबंधन के नेता भी रहेंगे. जमशेदपुर की जनता को गठबंधन पर भरोसा है. जीत निश्चित है.
सुप्रियो भट्टाचार्य (महासचिव- झामुमो)
समीर मोहंती (प्रत्याशी- इंडिया गठबंधन- जमशेदपुर)