टी20 विश्व कप समाचार : वर्षों का इन्तजार खत्म हुआ हम आईसीसी टी20 विश्वकप ट्राफी जीत चुके हैं। साल 2007 के बाद भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 विश्वकप जीता है। यह ट्राफी जीतना इतना भी आसान नही था क्योंकि एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंद पर मात्र 30 रन चाहिए थे तब हार्दिक और बुमराह ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई। फाइनल मैच में आखिर में साबित हो गया कि दक्षिण अफ्रीका टीम वाकई चोकर है।
हार्दिक पांड्या की गेंद पर डेविड मिलर का वह कैच जो सूर्यकुमार यादव ने लपका वह उनकी फ्लाप बल्लेबाजी को ढक गयी वरना इस मैच के सबसे बङे विलेन वही थे। विराट कोहली की 76 रनों की शानदार पारी आखिर में क्लासीन की तूफानी पारी पर भारी पङी। भारतीय कोच राहुल द्रविङ और कप्तान रोहित शर्मा का प्रण आखिरकार पूरा हो ही गया।
सभी भारतवासियों को टी20 विश्वकप जीत की हार्दिक बधाई। टीम इंडिया पर हमें गर्व है।
टाटा स्टील के घरों को तोड़ने के दौरान मकान का मलबा गिरने से दो युवक दबे, एक का रेस्क्यू, एक का पता लगाया जा रहाhttps://yash24khabar.com/during-the-demolition-of-tata-steel-houses-two-youths-were-buried-under-the-debris-of-the-house-25045/