चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर यार्ड में मालगाड़ी द्वारा सिग्नल जंप करने के मामले में जांच शुरु हो गई है. साथ ही आदित्यपुर स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. स्टेशन मास्टर का आरोप है कि उन्होंने सिग्नल जंप करने की जानकारी मुख्यालय को नहीं दी और मामले में लीपा-पोती की. इधर, सिग्नल तोड़ने के मामले में सुपरवाइजर की टीम रिले रूम के डाटा लांगर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि मालगाड़ी के लोको पायलट द्वारा सिग्नल पार करने का कारण स्पष्ट हो सके. घटना 6 नवंबर तड़के 4 बजे की है. मालगाड़ी सिग्नल जंप कर 500 मीटर आगे तक बढ़ गई थी. मामला तब सामने आया, जब रिले रूम के डाटा लांगर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर्मचारियों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.