Jagnathpur : शनिवार को मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची संशोधन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। तोड़ंगहातु पंचायत का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने संयुक्त रुप से की। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष इस महीने में मतदाता सूची के पुनर्रीक्षण का कार्य होता है। इसमें नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, स्थानांतरण हुए मतदाताओं के नाम का संशोधन करने तथा मृत्यु हो चुके मतदाताओं का नाम डिलीट करने आदि का कार्य होता है। वैसे तो पूरा माह संशोधन का कार्य चलना है। बावजूद इसके मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा महीने में दो दिन विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बामेबासा में विधायक दीपक बिरुवा ने खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
9 दिसम्बर तक चलेगा यह कार्यक्रम
अनुमंडलाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा कि जिन लोगों का नाम विशेष शिविर में भी नहीं जुट पाएगा वैसे मतदाता या अभिभावक बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ा ले। वहीं दूसरी ओर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष कैम्प का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बड़ानन्दा, कसलापोस व मोगरा पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्रों में नये मतदाताओं को जोड़ने हेतु पपत्र 6, मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु पपत्र 7, मतदाता सूची में सुधार हेतु पपत्र 8 जमा लिया गया। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 9 दिसंबर तक चलेगा इस कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्र में 30 नवंबर को दिव्यांग लोग, जिनका मतदाता सूची में नाम नही है वे अपना नाम दर्ज करा सकते है।जिसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। मौके पर लक्ष्मण महतो सहित अन्य उपस्थित थे।