झारखंड: लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष और युवा नेता के रूप में पहचान बना रहे जयराम महतो की जनसभा सोमवार को गिरिडीह के सिहोडीह आम बगान में हुआ।
बदलाव संकल्प सभा के रूप में हुए जनसभा में जयराम महतो को सुनने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी थी। लिहाजा, जनसभा में जयराम महतो ने हेमंत सरकार पर तो बरसे ही स्थानीय विधायक सुद्विया कुमार सोनू पर भी शब्दों के खूब तीर छोड़ा। लेकिन गिरिडीह डुमरी रोड स्थित बदडीहा से उनका काफिला एक रोड शो के रूप में शहर में हुआ।
खुली जीप में वो पार्टी के नेता नवीन आनंद के साथ लोगो का अभिवादन करते हुए एक अलग अंदाज में शहर भ्रमण करते दिखे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता नवीन आनंद और केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में युवाओं की भीड़ बाइक में साथ चल रही थी। और रोड शो जब सिहोडीह आम बगान पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां जनसभा में जयराम महतो ने स्थानीय विधायक सोनू पर हमला करते हुए कहा की वो खुद को अधिक ईमानदार नेता साबित मत करे।
उन्हें गिरिडीह जान चुका है की क्यो इतनी मेहनत कर सता में आए, और अब मलाई खा रहे है। जयराम महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की एक एक हजार देकर राज्य की महिलाओं के हेमंत सरकार सोचते है वोट लेंगे। और उन्हें सफल होने दिया जाएगा, बिलकुल भी नहीं।
हेमंत सरकार कोई गलत फहमी ना पाले, की राज्य की महिलाए अब उनके एक हजार के लालच में नही फसने वाली, एक तरफ वो एक एक हजार देकर महिलाओं के वोट लेने के प्रायस में है और दूसरी तरफ राज्य में जितने भी अनुबंध वाली एजेंसी को कमाने का मौका वो बिहार और यूपी की कंपनी को देंगे। जनसभा में मौजूद युवाओं की भीड़ से जयराम महतो ने सवाल पूछा की क्या कोई झारखंड की एजेंसी राज्य में युवाओं को अनुबंध पर काम दिए हुए, जयराम महतो ने इस दौरान हेमंत सरकार पर आरोप भी लगाया की बाहरी अनुबंध एजेंसी को करोड़ो का ठेका दे रहे है और दूसरी तरफ महिलाओं को एक एक हजार नगद देकर दूसरी बार सता में आना चाहते है, तो सपना भूल जाए। उन्हे सता में आना तो दूर राज्य की जनता इस बार उन्हें समझा देगी, वो सता में बैठे क्यों। इधर जनसभा को पार्टी के नेता नवीन आनंद, नागेंद्र चंद्रवंशी और रॉकी नवल ने भी संबोधित किया। जबकि जनसभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे।
इस खबर को पढ़ेंजंगली हाथियों के भय से ग्रामीण दहशत में
इस खबर को पढ़ेंआईआईटी आईएसएम धनबाद को सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
इस खबर को पढ़ेंउग्रवादियों ने 5 हाइवा को किया आग के हवाले