Jamshedpur : जमशेदपुर में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बिरसानगर पुलिस ने हुरलुंग में छापेमारी कर अवैध देसी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर हुरलुंग में छापेमारी कर तीन शराब भट्टियों को ध्वस्त किया. साथ ही कई किलो जावा महुआ और शराब को भी नष्ट किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में फिर से शराब भट्टियां शुरु कर दी गई है. सूचना पाते ही टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. हालांकि पुलिस को देख मौके से लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : एक नवंबर से जमशेदपुर में झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, आयेंगी फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी