Jamshedpur : साकची चेनाब रोड स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर में शनिवार को जागरी लक्खी पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इससे पूर्व मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी नारायण की मूर्ति का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. मंदिर कमिटी के महासचिव सांतनु बोस ने बताया की कमिटी व श्रद्धालुओं की इच्छा थी की मंदिर परिसर में देवी लक्ष्मी व नारायण का मंदिर स्थापित हो जो सभी के सहयोग से बनकर तैयार हुआ. साथ ही शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई. पूजा की शुरुआत प्रातः काल में श्रद्धालुओं ने दुमाहानी तट से जल लाया गया और विभिन्न नदियों के जल से मूर्ति को स्नान कराया गया.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : एक नवंबर से जमशेदपुर में झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, आयेंगी फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी
मंदिर के पुरोहितों के द्वारा बौद्विक मन्त्र पाठ कर पूजा प्रारम्भ हुआ. तत्पश्चात आरती, हबन, महाप्रसाद भी बितरण किया गया. इस आयोजन में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार भट्टाचार्य, महासचिव सांतनु बोस, सुभाष चंद्र दे, दिलीप कुमार भट्टाचार्य ,सुनील चटर्जी , कालाचंद कुइला, सौरेन्द्र रायचौधरी, जयंतो मुखर्जी, चंद्र शेखर पाल, अभिजीत सेनगुप्ता, प्रदीप घोष, तापस मित्र, अलोक कुमार कर, तपन कुमार सरकार, असीम कुमार कर, ईश्वर चन्द्र प्रमाणिक, प्रवाल कांति सरकार, राजा चौधुरी, सुनील, शान्तनु बसु, विश्वजित बनर्जी, प्रदीप चौधुरी, चन्द्रशेखर पाल, कालाचांद कुईला समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.