जमशेदपुर, 19 दिसंबर 2023 : आजाद समाज पार्टी और अंजुमन इस्लामिया की तरफ से मंगलवार को ”मकतब अल तकवा” में फ्री आई चेकअप कैम्प आयोजित किया गया. इस कैम्प में लगभग 200 लोगों की आंखों की जांच की गई.
इस कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी के जिला संगठन सचिव मोहम्मद शोएब मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी और अंजुमन इस्लामिया हमेशा ही सामाजिक कार्यों में आगे रहती है. इस कैम्प का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की जांच करना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया के सदर शाहिद रजा ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने 24 लोगों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन कराया था. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के कैम्पों का आयोजन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष दिलशाद, उपाध्यक्ष शमीम अक्रम, युवा जिला प्रमुख मजहर खान के अलावा, युवा कोषाध्यक्ष वसीम अक्रम और युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीक के साथ इम्तियाज खान, अंजुमन इस्लामिया के फ़रीद आलम और एहसान खान मौजूद थे.