Jamshedpur : बाबा साहब अंबेडकर मंच के तत्वाधान में सोमवार को आम बागान स्थित स्काउट एंड गाइड हॉल में वार्षिक मिलन समारोह सह आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता गणेश टुड्डू ने की. मंच संचालन महासचिव मदन शर्मा ने किया. उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए मंच में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं संस्था के सभी सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने भीमराव अंबेडकर के प्रमुख विचारों को संस्था के सभी लोगों के बीच पहुंचाने की अपील की. इसमें मुख्य रूप से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े और दलितों की बहुमुखी विकास पर विशेष प्रकाश डाला. तत्पश्चात मंच का कार्यक्रम उपस्थित सदस्यों के बीच शान्ति और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में हुई नये सत्र की शुरुआत, छात्रों को बताया गया मिशन व विजन
कार्यक्रम में पुरानी कमिटी को भंग कर नई कार्यकारिणी कमिटी का चुनाव सदस्यों के द्वारा किया गया. चुनाव पर्यवेक्षक राजेश जयसवाल की देखरेख में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ.
नई कार्यकारिणी : अध्यक्ष-गणेश टुड्डू, महासचिव-मदन शर्मा, उपाध्यक्ष-बिमल यादव,पूनम कुमारी,भजोहरी महतो एवम धनाई मुर्मू, सहायक सचिव-पवन कुमार,अनिल शर्मा,सुनील कुमार महंती, अनिल शर्मा,हेमराज शर्मा और मेलगाण्डी, कोषाध्यक्ष-प्रदीप महतो, सहायक कोषाध्यक्ष- महेश कुमार. नई कार्यकरिणी कमिटी के पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण चुनाव पर्यवेक्षक राजेश जयसवाल के द्वारा कराते हुए सभा का समापन किया गया.