जमशेदपुर, 15 दिसंबर 2023 – भारत विकास परिषद, आदित्यपुर शाखा ने पूर्णिमा नेत्रालय, तमोलिया के सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इच्छापुर, आदित्यपुर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया।
शिविर में सुश्री नीतू यादव और श्री रजनीकांत महतो ने विद्यालय के छात्रों और उनके माता-पिता की आंखों की जांच की। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को आंखों की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम को भारत विकास परिषद, आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष श्री विनित सहाय, उपाध्यक्ष श्री शशि शेखर मिश्रा, सचिव श्री राकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना कुमारी, उपाध्यक्ष महिला एवं बाल विकास श्रीमती नंदिता कुमारी और श्रीमती बेबी गुप्ता ने सफल बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्री योगेन्द्र कुमार का भरपूर सहयोग रहा।
इस शिविर में 134 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की आंखों की जांच की गई। जिसमें से 10 विद्यार्थियों को मोतियाबिंद का पता चला। इन विद्यार्थियों का पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री विनित सहाय ने कहा कि यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों को समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए।