भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार ने अपने चार वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। पिछले चार वर्षों में एक ओर राज्य की जनता ने जहाँ अराजकता, कुशासन, भ्रष्टाचार एवं अक्षम शासन को देखा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य ने एक ऐसे विश्वासघाती मुख्यमंत्री को भी देखा है, जिसने युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के हितों पर लगातार प्रहार कर सिर्फ सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।