Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत कुंवर बस्ती निवासी ईंट कारोबारी राणा प्रताप सिंह को साइबर ठगों ने आर्मी का जवान बनकर ठगी कर ली. मामले को लेकर राणा प्रताप ने बिष्टुपुर साइबर थाना और मानगो थाना में लिखित शिकायत की है. इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को भी दी गई. राणा ने बताया कि वे ईंट सप्लाई का काम करते है. उन्हें किसी ने आर्मी जवान बनकर फोन किया और कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली ईंट चाहिए, जिसकी सप्लाई सोनारी आर्मी कैंप में होनी है.
ठग ने झांसे में लेकर कहा कि वह एक क्यूआर कोड देगा जिसे स्कैन करते है उसके खाते में रुपये आ जाएंगे. उन्होंने ठग को 12,500 रुपये भेजे तो खाते से 30 हजार कट गए. इधर, राणा ने जब ईंट लेकर आर्मी कैंप पहुंचे अपने चालक को संपर्क किया तो चालक ने बताया कि आर्मी कैंप से पास कोई व्यक्ति नहीं है और ठग का मोबाइल भी बंद आ रहा है. इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.