Jamshedpur : शहर के कलाकारों ने मिलकर छठ का गीत बहंगी लचकत जाए लांच किया है. साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलाकार श्वेता सिंह राजपूत, राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि छठ पर जमशेदपुर के कलाकार ने मिलकर बहंगी लचकत जाये नाम से एक गीत लांच किया है. इसमें श्वेता सिंह राजपूत और राहुल सिंह राजपूत ने आवाज दी है. शहरवासियों से अनुरोध है कि छठ पर इस गीत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे, ताकि स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़े.
प्रेसवार्ता में भोजपुरी एलबम और फिल्मों के को-प्रोड्यूसर राजा ठाकुर ने भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह और उनकी टीम पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गत दिनों आदित्यपुर में अक्षरा सिंह का कार्यक्रम था, उसी दिन उन्होंने और उनकी टीम के लोगों ने अभद्र व्यवहार किया. अक्षरा के व्यवहार से दु:खी राजा ठाकुर ने उनके गानों के बहिष्कार की बात कहीं है. अब उनके साथ काम नहीं करेंगे। प्रोग्राम वाले दिन अक्षका उनकी गाड़ी में बैठी थी. इसी दौरान उन्होंने अभद्र व्यवहार किया.