जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में पांच दिनों से लापता युवक का शव शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी से बरामद हुआ. मृतक की पहचान सोनारी के झाबरी बस्ती के रहने वाले भीम सिंह भूमिज (32) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, भीम सिंह सर्किट हाउस एरिया स्थित एक ऑफिस में काम करता था. वह सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने स्वर्णरेखा नदी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. भीम सिंह के छोटे भाई भोपाल सिंह भूमिज ने बताया कि उनका भाई कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. घर में भी शांत रहता था और किसी से कोई बात नहीं करता था. भाई की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या की संभावना जता रही है.
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.