जमशेदपुर,07 May 2024,जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगीं है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर में छापेमारी कर अवैध शराब व्यापार कर रही महिला को विभिन्न ब्रांड के लगभग 408 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 8 लीटर अवैध देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया है. इसका मूल्य करीब 1 लाख रुपये बताया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जादूगोड़ा थाना अंतर्गत उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में एक महिला अवैध शराब का कारोबार करती है।
जिसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने धरमडीह में पवनी उरांव के घर दबिश दी, यहां से विभिन्न ब्रांडों के 184 पीस केन बीयर, 224 पीस शराब की बोतल और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया. जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये है।
फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़े गए शराब असली है या नकली इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं एसएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा.