जमशेदपुर, 27 दिसंबर 2023: गोलमुरी थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट एवं चोट पहुंचाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवा सोना उर्फ़ शिवा लोहार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता मंटू लोहार, पता-म०स०- 601, भुईया बस्ती, गणेश मंदिर के पीछे थाना- सीतारामडेरा, जिला – पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2023 को सुनील कुमार साहनी, पिता- स्व० कुशेश्वर साहनी, पता म०स०- 16, मथुरा बगान, गढ़ाबासा, थाना- गोलमुरी, जिला पूर्वी सिंहभूम ने गोलमुरी थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह 25 दिसंबर 2023 की शाम को अपने घर से मथुरा बगान जा रहा था। रास्ते में सीतारामडेरा गणेश मंदिर के पीछे स्थित भुईया बस्ती में शिवा लोहार ने उसे रोककर उसका मोबाइल लूट लिया और उसे चोट भी पहुंचाई।
आवेदन के आधार पर पुलिस ने धारा 394 भा०द०वि० के तहत कांड दर्ज कर छापामारी शुरू कर दी। 48 घंटे के भीतर छापामारी कर शिवा लोहार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से पीड़ित का मोबाइल सहित अन्य 04 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।