हिंदू जागरण मंच जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बलबीर मंडल के नेतृत्व में आज जमशेदपुर अनुमंडल दंडाधिकारी से मिल कर छठ महापर्व के अवसर पर पूरे जमशेदपुर शहर में मांस – मछली की दुकान को बंद रखने की मांग की।
बलबीर मंडल ने कहा कि छठ महापर्व शुद्धता और स्वच्छता का प्रतिक है। श्रद्धालु पूरे आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं तथा पूजा के दौरान बाजार से हजारों लोग पूजन की सामग्री लेते हैं। यदि इस पावन दिन मांस मछली की दुकान खुले रहेगी तो सनातन धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं की आहत को ठेस पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान मांस- मछली की दुकानों से निकलने वाली दुर्गंध से पूजा का माहौल दूषित हो जाएगा। इसके अलावा, श्रद्धालु मांस- मछली की दुकानों के सामने से गुजरते समय अस्वच्छता से भी परेशान होंगे।
बलबीर मंडल ने अनुमंडल दंडाधिकारी से मांग की कि छठ महापर्व के अवसर पर पूरे जमशेदपुर शहर में मांस- मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया जाए।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय, दीपक कुमार, किरण चौहान, कुमार अभिषेक, गणेश दुबे, सौरभ सिंह, सन्नी रॉय, आशुतोष कुमार आदि शामिल थे।