नेपाल के पोखरा मे 26 से 28 नवम्बर तक आयोजित तृतीय इंडो नेपाल इंटरनेशनल हैंडबॉल टेस्ट सीरीज हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खेलते हुए भारतीय पुरुष एवं महिला टीम ने नेपाल को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम किया । पुरुष वर्ग में भारतीय टीम ने नेपाल को 27 11 गोल के अंतर से पराजित कर विजेता बने । भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी में से एक जमशेदपुर के ऑस्टिन डेनियल भी हैं । ऑस्टिन डेनियल जमशेदपुर के आदर्शनगर स्तिथ नारायण कॉम्प्लेक्स के निवासी हैं । उनके पिता का नाम से अनूप डेनियल है । ऑस्टिन डेनियल ने जमशेदपुर के बेलडीह चर्च स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और अब कोलकाता के भवानीपुर यूनिवर्सिटी से बी कॉम कर रहे हैं । नेपाल टीम को हराकर कल ऑस्टिन डेनियल अपने शहर जमशेदपुर लौट रहे है ।