जमशेदपुर, 15 दिसंबर 2023 (भाषा): कोहरे के कारण तीन माह के लिए रद्द की गई टाटा-अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन पुन: शुरू होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार, टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (18103) 18 दिसंबर से टाटानगर से और अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (18104) 20 दिसंबर से अमृतसर से शुरू होगी।
लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने चार दिसंबर से लेकर एक मार्च तक जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था।
इस ट्रेन को पुन: बहाल करने के लिए शहर के तमाम सिख संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी के चलते पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमशेदपुर आगमन पर सांसद विद्युत वरण महतो समेत विभिन्न सिख संगठनों ने इस ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। सीजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल ने भी हाल ही में डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा था।
ट्रेन के शुरू होने से सिख समुदाय के लोगों में खुशी है।