मानगो में जमीन कारोबारी और टाइगर जवान की हत्या में फरार आरोपी आजादनगर के वारिशनगर निवासी चौड़ा राजू के घर को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है. हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता के जमीन व घर की मापी दो दिनों पूर्व ही मानगो अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) बीरेन्द्र राम की मौजूदगी में अमीन ने की थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि चौड़ा राजू का घर सरकारी जमीन पर बना है.
मानगो अंचल की ओर से एक नोटिस जारी
गुरुवार को मानगो अंचल की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद नेमायतुल्लाह, अब्दुल हामिद, मोहम्मद अवेदुल्लाह, मोहम्मद बाबूजान का नाम है.इसमें मानगो वार्ड नंबर 8 में कुल 10.74 डेसिमल की जमीन पर बने उक्त मकान को जेपीएलइ के तहत तोड़ने का आदेश है. बताया गया है कि उक्त जमीन सरकारी है, जिस पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है. भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
मानगो के वार्ड नंबर 8 के प्लॉट नंबर 207, खाता नंबर 1249 पर यह नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वे लोग 14 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब दें. जमीन से संबंधित कोई कागजात है तो वह अंचल कार्यालय में प्रस्तुत करें. नहीं तो एकतरफा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. घर पर कोई नहीं होने पर अंचल की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर चौड़ा राजू के घर पर नोटिस चस्पा किया.