Jamshedpur : रांची के रिम्स में जूनियर डॉक्टर मदन कुमार एम की मौत के बाद शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजली दी. यह कैंडल मार्च कॉलेज परिसर से निकलकर डिमना चौक तक गया. इस दौरान कॉलेज के कई छात्र और इंटर्न मौजूद रहे. छात्रों ने कहा कि यह आत्महत्या है या मदन की हत्या की गई है इसकी हाई लेवल जांच की जाए.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में 15 नवंबर से 23 रूट पर दौड़ेंगी 15 बसें
इसके अलावा मे़डिकल कॉलेज में इस तरह की घटना ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए. छात्रों ने बताया कि मृतक एफएमटी विभाग का चिकित्सक था. अगर उसे आत्महत्या करना होता तो वह कई तरीके अपना सकता था. उसने खुद को आग ही क्यों लगाया. बता दे कि बीते दिनों रिम्स के जूनियर डॉक्टर मदन कुमार एम का जला शव कॉलेज के हॉस्टल से बरामद किया गया था. मदन कुमार एफएमटी विभाग का चिकित्सक था.