Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास बीती रात मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से वार कर दिया. इस घटना में स्थानीय निवासी 22 वर्षीय आशु केवट की मौत हो गई जबकि उसका साथी भोला घायल हो गया है. घटना के बाद परिजनों ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आशु डीजे-बॉक्स का काम करता था. उसके साथी रौशन ने बताया कि देर रात आशू पास ही लगे बिजली के ट्रांस्फर्मर में तार लगा रहा था. इतने में पड़ोस के ही रहने वाला सूरज जायसवाल आया और उसे कहा कि तार लगाने से उसके घर की बिजली कट सकती है.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो के वास्तु विहार कॉलोनी में होगा भाजपा नेता अभय सिंह का अभिनंदन
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद के बीच सूरज का छोटा भाई शुभम भी आ गया और दोनों मिलकर आशु की पिटाई करने लगे. पास ही मौजूद आशू का साथी भोला बीच-बचाव करने पहुंचा तो दोनों भाइयों ने आशु और भोला पर चाकू से वार कर दिया. रौशन ने बताया कि घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से दोनों को टीएमएच रेफर किया गया. टीएमएच में बेड नहीं होने पर डॉक्टरों ने रिम्स ले जाने की सलाह दी. आशु को रिम्स लेकर जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. रौशन के अनुसार आशू के छाती पर चाकू से तीन-चार बार वार किया गया है. इधर, पुलिस ने जब आरोपियों के घर छापेमारी की तो सभी फरार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.