जमशेदपुर 19 July 2024: झारखंड राज्य में नई शिक्षा नीति को लागू करने की मांग को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने विशाल प्रदर्शन रैली निकाली, यह रैली जिला मुख्यालय तक पहुंची जहां उनके द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई ।
संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य में नई शिक्षा नीति लागू नहीं की गई है जिस कारण से अभीवंचित वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल नहीं हो रही है।
पुरानी शिक्षा नीति के तहत आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाती थी, और नई शिक्षा नीति में इसे बढ़ाकर 12वीं तक कर दी गई है, लेकिन झारखंड राज्य में यह लागू नहीं हुआ है, जमशेदपुर शहर की बात करें तो सभी स्कूलों में कक्षा आठवीं के बाद अभी वंचित वर्ग के छात्रों से भी फीस की मांग की जा रही है, जो वे देने में सक्षम नहीं है और स्कूल से छात्र ड्रॉपआउट हो रहे हैं, इन्होंने मांग उठाई है कि अभिलंब नई शिक्षा नीति लागू की जाए ताकि इन अभिवंचित वर्ग के छात्रों की उच्च शिक्षा पूरी हो सके
शहीद निर्मल महतो की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा रातों-रात https://yash24khabar.com/sdo-parul-singh-responded-to-mla-savita-mahatos-complaint-regarding-construction-of-flats-overnight-by-land-mafia-on-the-land-of-martyr-nirmal-mahato-27030/फ्लैट बनाए जाने को लेकर विधायक सविता महतो की शिकायत पर एसडीओ पारुल सिंह ने की करवाई