Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा स्थित रामजनम नगर में बीते कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों से की जिसका नतीजा शून्य निकला. इधर, गुरुवार को स्थानीय लोग एकजुट हुए और विरोध शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और नशे को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को देख अवैध शराब का कारोबार करने वालों के बीच भगदड़ सी मच गई.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से जुगसलाई पिगमेंट गेट अंडर ब्रिज के पास से हटाया गया स्लैग
पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अवैध शराब भी जब्त किया है. पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों को थाना ले गयी, जहां मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी बस्ती में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा था. कई बार शादी के लिए लड़के वाले लड़कियों को देखने आते थे पर बस्ती का माहौल देखकर वे शादी नहीं करते थे. अवैध शराब बिक्री की शिकायत पुलिस से कई बार की पर कोई हल नहीं निकल रहा था. अंत में सभी ने अपने स्तर से इसे जड़ से खत्म करने की ठानी.