जमशेदपुर रौनियार वैश्य समिति द्बारा आयोजित संगठनात्मक बैठक में सर्व समिति से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज मनाने का निर्णय लिया गया है उक्त कार्यक्रम 7 जनवरी 2024 को सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर ( सिक्योरिटी क्लब) नॉर्दर्न टाउन बिष्टूपुर में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। बैठक में पदाधिकारी ने सभी रौनियार बन्धुओं से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया जाय। अधिक जानकारी के लिए समिति सचिव कवि शंकर जी से सम्पर्क किया जा सकता है।
खेलकूद — 11 बजे
रौनियार पत्रिका का लोकार्पण – 12:30 बजे
पुरस्कार वितरण – संध्या 4:00 बजे
कवि शंकर
9430185680, 9430776388, 9234653823