Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गौरी शंकर रोड निवासी 17 वर्षीय इरशाद अली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इरशाद का शव घर के कमरे में पाया गया. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब वे गुरुवार सुबह उसके कमरे में गए. परिजनों ने इरशाद को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur Rural Elephant Death : चाकुलिया में बिजली की चपेट में आकर घायल हथिनी की मौत, डीएफओ ने दी श्रद्धांजलि, कहा-Video
इरशाद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. वह जुगसलाई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. परिजनों ने बताया कि इरशाद इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. कुछ दिनों पूर्व ही बड़े भाई दिलशाद के हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. इस वजह से घर पर सिर्फ मां और इरशाद मौजूद थे बाकि सभी सदस्य अस्पताल में थे. बीती रात इरशाद घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब वह स्कूल जाने के लिए नहीं उठा तो मां उसके कमरे में गई. कमरे में इरशाद का शव फंदे से लटका हुआ था.