जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में एक टाटा स्टील कर्मी ने शनिवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें टीएमएच ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. नवेंदू टाटा स्टील कर्मी थे.
परिजनों ने बताया कि वे चार दिनों की छुट्टी लेकर घर पर ही थे.सोमवार को उन्हें काम पर जाना था. शनिवार शाम वे घर के पहले तल्ले पर बने कमरे में गए थे. शाम 4 बजे जब वे नीचे नहीं आए तो सभी पहले तल्ले में गए. कमरे में नवेंदू जमीन पर पड़े हुए थे और उनके गले में फंदा था. फांसी लगाने के बाद फंदा टूटने से वे जमीन पर गिर गए थे.