जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र के नागा में एक सड़क दुर्घटना में राजनगर के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम कानू राम मुर्मू था और वह 28 वर्ष का था। घटना का जमकर विवेचन किया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि कानू राम आपने एक साथी के सात राजनगर से शनिवार रात ही रसूनचोपा एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. सुबह पुलिस ने घटना के बारे में बताया. परिजनों के अनुसार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.