वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अंचल निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक किया गया।उक्त बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया।
•जिले में दो पहिया वाहनों के चोरी की रोकथाम हेतु Placards, pamphlets , Unipoles/ Hoarding एवं Sound System के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर मोटरसाईकिल में Double Lock लगाने एवं पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
•पासपोर्ट का सत्यापन 05 दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया। किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे।
•Arms Act एवं Extrotion के वैसे अपराधकर्मी जिनके विरूद्ध 02 या 02 से अधिक काण्ड दर्ज हो, उनके विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित करना सुनिश्चित करेगें।
•जिला में भूमि कारोबार में संलिप्त माफिया को किसी प्रकार की छूट नहीं देगें। इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए CCA/तड़ीपार का प्रस्ताव पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से भेजेगें।
•Emergency Response Support System 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 30 मिनट के अंदर Respond करने हेतु निर्देशित किया गया।
• सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पुराने चिन्हित Black Spot का आकलन करेगें एवं जिन स्थानों पर अत्यधिक संख्या में दुर्घटना घटित होती है, उसके क्या कारण है उसकी समीक्षा कर नये Black Spot चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में यातायात नियम के पालन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया।
• नये साल में पिकनिक स्थल में शैलानियों के भ्रमण को ध्यान मे रखते हुए, अपनेअपने थाना क्षेत्र मे विशेष निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतेंगे। अधिक गहराई वाले जलाशय को चिन्हित कर बोर्ड लगाते नहाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगायेंगे। साथ ही खुले स्थान पर शराब का सेवन एवं ज्यादा तीव्र गति के Sound System का प्रयोग पर पाबंदी लगायेगे।