जमशेदपुर /पटमदा:झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के आवाह्न पर पटमदा और बोड़ाम प्रखंड कमिटी के द्वारा एक दिवसीय सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया।आंदोलनकारी सुबह से ही बॉडर पर कमलपुर थाना क्षेत्र के धोबनी राखडीह सीमा और बोड़ाम थाना क्षेत्र के सुसनी बॉडर को घंटो जाम कर प्रदर्शन किया।इस दौरान इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का तांता लगा रहा।
बंद समर्थकों के प्रदर्शन की सूचना पाकर कमलपुर थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने आंदोलनकारियों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कारियो को समझाया।वही सभी को अपने मांगो को सरकार से शांतिपूर्ण ढंग से रखने की बात कही।थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद समझाने बुझाने के बाद आंदोलनकारियों ने बंद को सफल बताते हुए जोरदार नारेबाजी की।
विश्वजीत प्रमाणिक झारखंड आंदोलनकारी ने बताया कि आंदोलनकारियों की लगातार मांग चल रही हैं।आंदोलन जारी हैं।अपने हक अधिकार को हासिल करने तक ये आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करे।वही सभी आंदोलनकारी को सम्मान राशि के तौर पर पचास पचास हजार की राशि पेंशन के रूप में प्रदान करे।वही कई अन्य मांगे से इस ज्ञापन में शामिल की गई हैं।
इस खबर को पढ़ें। क्या केएल राहुल का विदेशी पिचों पर अनुभव काम आएगा?🏏
इस खबर को पढ़ें। झारखंड बंगभाषी उन्नयन समिति ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली विशाल प्रदर्शन रैली
इस खबर को पढ़ें। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने जिला परिषद कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन