रांची, 5 दिसंबर: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. ये नेता मीडिया के लिए बनाए गये व्हाट्सएप ग्रुप पर खबरों के साथ-साथ उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. शनिवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने इस ग्रुप में अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर की एक साथ तीन उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट की. थोड़ी देर बाद उन्होंने इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया, लेकिन तबतक कई लोगों ने इस तस्वीर का स्क्रीन शॉट बना लिया और उसे वायरल कर दिया. बाद में उन्होंने इसके लिए कोई शर्मिंदगी भी जाहिर नहीं की.
2 दिसंबर को ‘बीजेपी झारखंड न्यूज 2’ ग्रुप में शेयर की थी तस्वीर
2 दिसंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रांची के बूटी बस्ती में पहुंचे थे, जहां 1 नवंबर को संजय पाहन नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. बाबूलाल के संजय के परिजनों से मुलाकात की खबर और फोटो शिवपूजन पाठक बीजेपी झारखंड न्यूज 2 नाम के ग्रुप में पोस्ट कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बाबूलाल मरांडी की तस्वीर के साथ जान्ह्वी कपूर की तीन उत्तेजक तस्वीरें भी पोस्ट की थी.
पाठक ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा था, “अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर की ये तस्वीरें देखें.” इस पोस्ट के बाद ग्रुप में खलबली मच गई. कई लोगों ने पाठक को आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए फटकार लगाई. कुछ लोगों ने तो उनके इस कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह पार्टी की छवि को खराब कर रहा है.
पाठक ने डिलीट कर दी तस्वीरें
पाठक को जब पता चला कि उनकी पोस्ट वायरल हो गई है तो उन्होंने तुरंत इसे डिलीट कर दिया. हालांकि, तबतक तस्वीर का स्क्रीन शॉट कई लोगों ने ले लिया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.
पाठक ने बाद में इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी. उन्होंने सिर्फ कहा कि यह एक गलती थी.